खानदान
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]खानदान । उ॰—इनकी बदौलत उसके कुनबे ने खूब चैन किए ।—सैर ७०, पृ॰ १४ । मुहा॰—कुनबा जोड़ना = नाते गोते के लोगों को इकट्ठा करना । परिवार जुटाना । उ॰—कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा । भानमती का कुनबा जोड़ा ।
खानदान संज्ञा पुं॰ [फा़॰ खानदान] [वि॰ खानदानी] वंश । कुल । घराना ।