सामग्री पर जाएँ

खुँट

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खुँट ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] कान का एक बड़ा गहना जो गोल दीए के आकार का होता है । बिरिया । उ॰—तेहि पर खुँट दीप दुई बारे । दुई ध्रुव दुहुँ खुँट बैसारे ।—जायसी (शब्द॰) ।

खुँट ^४ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ खुँटना] रोक । पुछताछ । जैसे,—वहाँ किसी तरह की खुँट पुछ नहीं होती; तुम डरते क्यों हो ।

खुँट ^५ संज्ञा पुं॰ [हिं॰] कान का मैल । यौ॰—खुँडकढ़वा ।