खुरासान संज्ञा पुं॰ [फा॰ खुरासन] [वि॰ खुरासीनी] फारस खुश का एक बड़ा कूबा । विशेष—यह अफगामिस्तान के पश्चिम में बिलकुल सटा हुआ है । यहाँ की अजवाइन बहुत प्रसिद्ध और अच्छी होती है । खुरासानी घोड़ा और यहाँ की तलवार भी प्रसिद्ध थे ।