गंदा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गंदा वि॰ [फ़ा॰ गंदह] [वि॰ स्त्री॰ गंदी]
१. मैला । मलिन । उ॰— बरसात में नदियों का पानी गंदा हो जाता है ।
२. नापक । अशुद्ध । जैसे, —एक मछली सारे तालाब को गंदा करती है ।
३. घिनौना । घृणित । जैसे, तुम्हारी गंदी आदत नहीं जाती । यौ॰—गंदादहन । गंदापानी । मुहा॰—गंदा करना = (१) खरब करना । भ्रष्ट करना । (२) दागी करना । दाग लगाना । कलंकित करना ।