सामग्री पर जाएँ

गड्ढा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गड्ढा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ गर्त, प्रा॰ गड्ड] दे॰ 'गड़हा' ।

गड्ढा ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गाड़ा या गाड़ी]

१. बैलगाड़ी । छकड़ा ।

२. लकड़ी आदि का बड़ा पूला या गट्टा ।

३. रेशम या सूत आदि का गट्ठा ।