सामग्री पर जाएँ

गलमुच्छा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गलमुच्छा संज्ञा पुं॰ [ सं॰ गाल + हिं॰ मूछ] दोनों गालों पर के बढ़ाए हुए बाल । गलगुच्छा । विशेष—इसे कुछ लोग शौक से रख लेते हैं । ऐसे लोग ठोढ़ी के बाल तो मुँड़वा ड़ालते हैं, पर गालों के बाल बढ़ने देते हैं ।