सामग्री पर जाएँ

गाड़ना

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गाड़ना क्रि॰ स॰ [हि॰ गाड़ा = गढ्डा से नामिक धातु]

१. पृथ्वी में गड्ढा खोदकर किसी चीज को उसमें ड़ालकर ऊपर से मिट्टी ड़ाल देना । जमीन के अंदर दफनाना । तोपना । जैसे,—रुपया गाड़ना, मुरदा गाड़ना ।

२. पृथ्वी में गड्ढा खोदकर उसमें किसी लंबी चीज के एक सिरे का कुछ भाग डालकर उसे खड़ा करना । जमाना । जैसे,—बाँस गाड़ना, लट्ठा गाड़ना । पेड़ गाड़ना ।

३. किसी नुकीली चीज को नोक के बल किसी चीज पर ठोंककर जमाना । धँसाना । जैसे,—खूँटी गाड़ना । कील गाड़ना ।

४. गुप्त रखना । छिपाना । जैसे,—वह जो चीज पाता है, गाड़ रखना । मुहा—गाड़ गूड़ देना = दफनाना । गाड़ना । उ॰—गला घोटकर कहीं गाड़गूड़ देतीं ।—प्रेमघन, भा॰, १९१ ।