सामग्री पर जाएँ

गादी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

गादी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ गद्दी] एक पकवान का नाम । यह एक छोटी टिकिया होती है जिसमें इलायची, चिरौजी और गरी मिलाकर पूर भरा रहता है ।

२. दे॰ 'गद्दी' । उ॰—गह धरती रिणमल जिण गादी । विग्रहिया खागे समवादी ।—रा॰ रू॰, पृ॰ १४ ।