सामग्री पर जाएँ

गिद्ध

विक्षनरी से
गिद्ध

संज्ञा

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

गिद्ध संज्ञा पुं॰ [सं॰ गृध्र] एक प्रकार का बड़ा मांसाहारी पक्षी । विशेष—इसकी छोटी बड़ी कई जातियाँ होती है । सबसे बड़ा गिद्ध प्राय । तीन फुट लंबा होता और प्रायः बकरियों, मुर्गियों तथा दूसरी पालतू चिड़ियों को उठा ले जाता है । यह पक्षी प्रायः मरे हुए जीवों का मांस खाता है; इसो से कवियों ने रणस्थल में गिद्धों का दृश्य प्रायः दिखालाया है । इसकी आँखें बहुत तेज होती हैं और यह आकाश में बहुत उँचा उड़ सकता है । इसके शरीर का रंग मटमैला होता है और पैरों मे ं उँगलियों तक पर होते हैं । इसका किसी मनुष्य के शरीर पर मँड़राना या मकान पर बैठना अशुभ माना जाता है ।

२. एक प्रकार का बड़ा कनकौवा या पतंग ।

३. छप्पय छंद का ५२ वाँ भेद ।