गिनी
दिखावट
नामवाचक संज्ञा
- पश्चिम अफ़्रीका में अटलाण्टिक महासागर पर बसा एक देश; एक भूतपूर्व फ़्रान्सीसी उपनिवेश; १९५८ में फ़्रान्स से स्वतन्त्र हुआ।
उच्चारण
(file) |
यह भी देखें
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
गिनी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] सोने क एक सिक्का जिसका व्य़वहार इंग्लैड़ में सन् १६६३ में आरंभ हुआ था और सन १८१३ से जिसका बनना बंद हो गया । यह २१ शिलिंग (लगभग १५ । । रुपए) मूल्य की होती थी । विशेष— यह सिक्का पहले पहल अफ्रीका महाद्विप के गिनी नामक देश से आए हुए सोने से बनाया गय़ा था, इसी से इसका यह नाम पड़ा । भारत में प्रायः लोग आजकल के प्रचलित पाउँड़ या सावरेन को ही भूल से गिनी कहा करते हैं ।