गुदगुदाना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गुदगुदाना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ गुदगुदा]
१. काँख, तलवे, पेट आदि मांसल स्थानों पर उँगली आदि फेरना जिससे सुरसुराहट या मीठी खुजली मालूम हो और आदमी हँसने और उछलने कूदने लगे । किसी को हँसाने या छेडने के लिये उसके तलवे, काँख आदि को सुहराना ।
२. मन बहलाव या विनोद के लिये छेड़ना । मुहा॰—गुदगुदाना वहीं तक जहाँ तक हँसी आवे = उतनी ही हँसी दिल्लगी करना जितनी अच्छी लगे ।
३. चित्त को चलायमान करना । उमगाना । उत्कंठा उत्पन्न करना ।