गुलेल
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]गुलेल ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ गिलूल] वह कमान या धनुष जिससे चिड़ियों और बंदरों आदि को मारने के लिये मिट्टी की गोलियाँ चलाई जाती हैं । उ॰—(क) गुप्त गुलेल सोलयें धारे । रिपु चिरई दिन लाखक मारे ।—हनुमान (शब्द॰) । (ख) तिलक विंदु को मानि निशाना । गूरा हनत गुलेल महाना ।— रघुराज (शब्द॰) ।
गुलेल ^२ † संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ गिलोय] दे॰ 'गुरुच' ।