सामग्री पर जाएँ

घूमना

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

घूमना क्रि॰ अ॰ [सं॰ घूर्णान]

१. चारों ओर फिरना । चक्कर खाना । एक ही धुरी पर चारों ओर भ्रमण करना ।

२. सैर करना । टहलना ।

३. देशांतर में भ्रमण करना । सफर करना ।

४. एक वृत्त की परिधि में गमन करना । कावा काटना । मँड़राना ।

५. किसी ओर को मुड़ना । जैसे,— वहाँ से वह रास्ता पश्चिम को घूम गया है ।

६. वापस आना या जाना । लौटना । संयो॰ क्रि॰—जाना ।—पड़ना । मुहा॰—घूम जाना = गायब हो जाना । चंपत होना । रफूचक्कर होना । घूम पड़ना (१) सहसा क्रुद्ध हो जाना । बिगड़ उठना । जैसे,—मैं तो उन्हें समझाने गया था, वे उलटे मेरे ही ऊपर घूम पडे़ । (२) विपरीत हो जाना । अपने अनुकूल न रहना । †पु

७. उन्मत्त होना । मतवाला होना । उ॰—बिहँसि बुलाय बिलोकि उत प्रौढ़ तिया रस घूमि । पुलांक पसीजति पूत पिय चूमो मुख चूमि ।—बिहारी (शब्द॰) ।