सामग्री पर जाएँ

चकमा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चकमा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ चक (=भ्रांत)]

१. भुलावा । धोखा । उ॰—कल तो तुमने उसको गहरा चकमा दिया । मुहा॰—चकमा खाना = धोखा खाना । भुलावे में आना । चकमा देना=धोखा देना । भुलवाना । भ्रांत करना ।

२. हानि । नुकसान । क्रि॰ प्र॰—उठाना ।—देना ।

३. लड़कों के एक खेल का नाम ।

चकमा ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] बबून नामक बंदर की एक जाति ।