चकोतरा संज्ञा पुं॰ [सं॰ चक्रगोला] एक प्रकार का बड़ा जबीरी नीबू । बड़ा नीबू । महा नीबू । सदाफल । सुगंधा । मातुलंग । मधुकर्कटी । विशेष—इसका स्वाद खट्टापन लिए मीठा होता है । इसकी फाँकों का रंग हलका सुनहला होता है । यह फल जाड़े के दिनों में मिलता है ।