सामग्री पर जाएँ

चमचा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चमचा संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ मि॰ सं॰ चमस] [स्त्री॰ चमची]

१. डाँड़ी लगी हुई एक प्रकार की छोटी कटोरी या पात्र जिससे दूध, चाय आदि उठा उठाकर पीते हैं । एक प्रकार की छोटी कलछी । चम्मच । डोई । कफचा । †

२. चिपटा ।

३. नाव में डाँड़ का चौड़ा अग्रभाग । हाथा । हलेसा । पँगई । बैठा ।

४. कोयला निकालने का एक प्रकार का फावड़ा । डूँगा ।

५. जहाज के दरजों में अलकतरा डालने की चोंचदार कलछी ।—(लश॰) ।