चित्रलिपि
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]चित्रलिपि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] एक प्रकार की लिपि, जिसमें संकेतों के व्यंजक चित्रों द्वारा अभिप्राय या आशय का बोध कराया जाता है । लिपिविकास की वह अवस्था जिसमें चित्रात्मक रेखाप्रतीकों से भाषा का लेखन किया जाता था । चित्रात्मक लिपि । (अं॰ पिक्टोग्राफिक लिपि) ।