चिमटा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चिमटना] [स्त्री॰ अल्पा॰ चिमटी] लोहे, पीतल आदि की दो लंबी और लचीली फट्ठियों का बना हुआ एक औजार जिससे उस स्थान पर की वस्तुओं को पकड़कर उठाते हैं, जहाँ हाथ नहीं ले जा सकते । दस्तपनाह ।