सामग्री पर जाएँ

चैन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चैन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ शयन]

१. आराम । सुख । आनंद । क्रि॰ प्र॰ — आना । — करना । देना । — पडना । — मीलना । होना । मुहा॰— चैन उडाना = चैन करना । आनंद करना । चैन पडना = शांति मिलना । सुख मिलना । चैन से कटना = सुखपूर्वक समय बितना । चैन की बाँसुरी बजाना = आनंद का भोग करना ।

२. शांति । मानसिक शांति ।

चैन ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ चैलक ?] एक नीच जाति ।