छुरा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]छुरा संज्ञा पुं॰ [सं॰ क्षुर] [स्त्री॰ अल्पा॰ छुरी]
१. वह हथियार जिसमें एक बेंट में लोहे का एक धारदार लंबा टुकड़ा लगा रहता है । यह आक्रमण करने या मारने के काम में आता है । यौ॰—छुरेबाज=(१) छुरे द्वारा किसी की हत्या करनेवाला । छुरेबाजी = छुरा भोंकना । छुरा भोंकने का काम । (२) छुरा भोंकने की घटना ।
२. वह हथियार जिसमें नाई बाल मूँड़ते हैं । उस्तरा ।
छुरा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] चूना । एक प्रकार का तीक्ष्ण क्षार भस्म । वि॰ दे॰ 'चूना' ।