सामग्री पर जाएँ

जनानखाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जनानखाना संज्ञा पुं॰ [अ॰ जनान + फ़ा॰ खानह्] घर का वह भाग जिसमें स्त्रियाँ रहती हों । स्त्रियों के रहने का घर । अंतःपुर उ॰—अब उन्हीं की संतान, जनानखानों में पतली छड़ी लिए अंग्रेजी जूता को ऐड़ी खडखडाते कुतों से भुकवाते ऐंठे चलै जा रहे हैं ।—प्रेमघन॰, पृ॰ ७६ ।