जमादार
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]जमादार संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ या अ॰ जमाअत + दार] [संज्ञा जमादारी]
१. कई सिपाहियों या पहरेदारों आदि का प्रधान । वह जिसकी अधीनता मे कुछ सिपाही, पहरेदार या कुली आदि हों ।
२. पुलिस का वह बड़ा सिपाही जिसकी अधीनता में कई और साधारण सिपाही होते हैं । हेड कांस्टेबल ।
३. कोई सिपाही या पहरेदार ।
४. नगरपालिका का वह कर्मचारी जो भंगियों के काम का निरीक्षण करता है ।