सामग्री पर जाएँ

झिल्ली

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

झिल्ली †पु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] दे॰ 'झिल्ली' । उ॰— भननात गोलिन की भनक जनु धनि धुकार झिल्लीन की ।— पद्माकर ग्रं॰, पृ॰ १२ ।

झिल्ली ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. झींगुर ।

२. चर्मपत्र (को॰) ।

३. एक वाद्दा (को॰) ।

४. दीए की बत्ती (को॰) ।

५. दे॰ 'झिल्लिका' ।

झिल्ली ^३ वि॰ स्त्री॰ बहुत पतला । बहुत बारीक ।