सामग्री पर जाएँ

टन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

टन ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰] घंटा बजनै का शब्द । किसी घातु खंड पर आघात पड़ने से उत्पन्न ध्वनि । टनकार । झनकार । जैसे,—टन से घंटा बोला । विशेष—'खटपट' आदि शब्दों के समान इस शब्द का प्रयोग भी अधिकतर 'से' बिभक्ति के साथ क्रि॰ वि॰ वत् ही होता है । अतःइसका लिंग उतवा निशिचत नहीं हैं । मुहा॰—टन हो जाना = चटपट मर जाना ।

टन ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक अंग्रेजी तौल जो अट्ठाईस मन के लगभग होती है ।