टेम्परेचर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

टेंपरेचर संज्ञा पुं॰ [अं॰] शरीर या किसी स्थान की उष्णता या गर्मी का मान जो थर्मामीटर से जाना जाता है । तापमान । जैसे,—(क) सबेरे उसका टेंपरेचर लिया था; १०२ डिग्री बुखार था । (ख) इस बार इलाहाबाद में ११८ डिग्री टेंपरेचर हो गया था । क्रि॰ प्र॰—लेना ।—होना ।