डाका
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]डाका संज्ञा पुं॰ [हिं॰ डाकना( = कूदना) वा सं॰ दस्यु अथवा देश॰] वह आक्रमण जो धन हरण करने के लिये सहसा किया जाता है । माल असबाब जबरदस्ती छीनने के लिये कई आदमियो का दल बाँधकर धावा । बटमारी । मुहा॰— डाका डालना = लूटने के लिये घावा करना । जबरदस्ती माल छीनने के लिये चढ़ दौड़ना । डाका पड़ना = लूट के लिये आक्रमण होना । जैसे,—उस गाँव पर आज डाका पड़ा । डाका मारना = जबरदस्ती मान लूटना । बलपूर्वक धन हरण करना ।