सामग्री पर जाएँ

ढेला

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ढेला संज्ञा पुं॰ [सं॰ दल, हिं॰ डला]

१. ईंट, मिट्टी, कंकड, पत्थर आदि का टुकड़ा । चक्का । जैसे, ढेला फेंककर मारना । यौ॰— ढेला चौथ ।

२. टुकडा । खंड । जैसे, नमक का ढेला ।

३. एक प्रकार का धान । उ॰— कपूर काट कजरी रतनारी । मधुकर ढेला जीरा सारी ।— जायसी (शब्द॰) ।