ढोल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ढोल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक प्रकार का बाजा जिसके दोनों ओर चमड़ा मढ़ा होता है ।

ढोल पु ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ ढोल] एक वाद्य । दे॰ 'ढोल'—१ । उ॰— नाचो घूँदट खोलि ज्ञान की ढोल बजाओ ।— पलटू॰, पृ॰ ६१