सामग्री पर जाएँ

ताज

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ताज ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. बादशाह की टोपी । राजमुकुट । यौ॰—ताजपोशी ।

२. कलगी । तुर्रा ।

३. मोर, मुर्गे आदि पक्षियों के सिर पर की चोटी । शिखा ।

४. दीवार की कँगनी या छज्जा ।

५. वह बुर्जी जिस मकान के सिरे पर शोभा के लिये बना देते हैं ।

६. गंजीफे के एक रंग का नाम ।

७. आगरे का ताजमहल ।

ताज पु ^२ संज्ञा पु॰ [फ़ा॰ ताजियाना] घोड़े को मारने का चाबुक । उ॰—तीख तुखार चाँड औ बाँके । सँचरहिं पौरि ताज बिनु हाँके ।—जायसी (शब्द॰) ।