सामग्री पर जाएँ

तारामंडल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तारामंडल संज्ञा पुं॰ [सं॰ तारामण्डल]

१. नक्षत्रों का समूह या घेरा । उ॰—नाचते ग्रह, तारामंडल, पलक में उठ गिरते प्रतिपल ।—अनामिका, पृ॰ ९३ ।

२. एक प्रकार की आतशबाजी ।

३. एक प्रकार का कपड़ा (को॰) ।

४. एक प्रकार का शिव का मंदिर (को॰) ।