सामग्री पर जाएँ

तोती

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तोती संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ तोता]

१. तोते की मादा । उ॰—बोलहिं सुक सारिक पिक तोती । हरिहर चातक पोत कपोती ।—नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ ११९ ।

२. रखी हुई स्त्री । उपपत्नी । रखनी । सुरैतिन । (क्व॰) ।