सामग्री पर जाएँ

दर्शक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दर्शक वि॰, संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. जो देखे । दर्शन करनेवाला । देखनेवाला ।

२. दिखानेवाला । लखानेवाला । बतानेवाला । जैसे, मार्गदर्शक ।

३. द्वाररक्षक । द्वारपाल (जो लोगों को राजा के पास ले जाकर उसके दर्शन कराता है) ।

४. निराक्षक । निगरानी रखनेवाला । प्रधान ।