सामग्री पर जाएँ

दलित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दलित वि॰ [सं॰]

१. मीड़ा हुआ । मसला हुआ । मर्दित ।

२. रौंदा हुआ । कुचला हुआ ।

३. खंडित । टुकड़े टुकड़े किया हुआ ।

४. विनष्ट किया हुआ ।

५. जो दबा रखा गया हो । दबाया हुआ । जैसे,—भारत की दलित जातियाँ भी अब उठ रही हैं ।