सामग्री पर जाएँ

दशरथ

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दशरथ संज्ञा पुं॰ [सं॰] अयोध्या के इक्ष्वाकुवंशीय एक प्राचीन राजा जिनके पुत्र श्रीरामचंद्र थे । ये देवताओं की ओर से कई बार असुरों से लड़े थे और उन्हें परास्त किया था । विशेष—इस शब्द के आगे पुत्र वाचक शबद लगने से 'राम' अर्थ होता है ।