दुआ
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]दुआ ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]
१. प्रार्थना । दरखास्त । बिनती । याचना । क्रि॰ प्र॰—करना । मुहा॰—दुआ माँगना = प्रार्थना करना ।
२. आशीर्वाद । असिस । क्रि॰ प्र॰—देना । मुहा॰—दुआ लगना = आशीर्वाद का फलीभूत होना ।
दुआ ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ दो] गले में पहनने का एक गहना ।