सामग्री पर जाएँ

दुखी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दुखी वि॰ [सं॰ दुःखित, दुःखी]

१. जिसे दुःख हो । जो कष्ट या दुःख में हो । उ॰— धन हीन दुःखी ममता बहुधा ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. जिसे मानसिक कष्ट पहँचा हो । जिसके चित्त में खेद उत्पन्न हुआ हो । जिसके दिल में रंज हो । जैसे,— उसकी बात सुनकर में बड़ा दुखी हुआ ।

३. रोगी । बीमार ।