देवरानी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ देवर] देवर की स्त्री । पति के छोटे भाई की स्त्री ।
देवरानी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ देव + रानी] देवराज इंद्र की रानी, शची । इंद्राणी । उ॰—देवराजा लिए देवरानी मनो पुत्र संयुक्त भूलोक में सोहिए ।—केशव (शब्द॰) ।