सामग्री पर जाएँ

दोषी

विक्षनरी से

व्यक्तिवाचक संज्ञा

यदि किसी ने कोई दोष किया हो तो उसे दोषी कहते है।

उदाहरण

  • सभी दोषियों को सजा मिलती है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

दोषी संज्ञा पुं॰ [सं॰ दोषिन्] [स्त्री॰ दोषिणी]

१. अपराधी । कसूरवार ।

२. पापी ।

३. मुजरिम । अभियुक्त ।

४. जिसमें दोष हो । जिसमें ऐब या बुराई हो ।