सामग्री पर जाएँ

धीरे

विक्षनरी से

क्रिया-विशेषन

अनुवाद

यह भी देखिए

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

धीरे क्रि॰ वि॰ [हिं॰ धीर]

१. आहिस्ते से । मंद मंद । धीमी गति से । 'जोर से' का उलटा ।

२. चुपके से । इस प्रकार जिसमें कोई सुन या देख न सके । इस प्रकार जिसमें किसी को आहट न मिले । जैसे,— धीरे से चल दो ।

धीरे धीरे अव्य [हिं॰ धीरे + धीरे]

१. आहिस्ते । मंद मंद गति से । क्रमशः ।

३. धीमे स्वर में ।