सामग्री पर जाएँ

धोबिन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

धोबिन ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ धोबी]

१. कपड़ा धोनेवाली स्त्री । धोबी जाति की स्त्री ।

२. धोबी की स्त्री ।

३. दस बारह अंगुल लंबी एक चिड़िया जो जल के किनारे रहती है । उ॰—बाएँ अकासी धोबिनि आई । लोवा दरसन आइ देखाई ।—जायसी ग्रं॰ (गुप्त), पृ॰ २१२ । विशेष—यह पत्थर आदि कै नीचै अंडे देती है और ऋतु के अनुसार रंग बदलती है ।

धोबिन ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] शीशम की जाति का एक प्रकार का बड़ा वुक्ष जिसकी लकड़ी इमारत के काम में आती है । विशेष—इसकी लकड़ी परतदार होती है । अर्थात इसमें एक मोटी तह सफेद लकड़ी की होती है और तब उसपर काले रंग की बहुत पतली एक और तह होती है । इसी तह पर से इस लकड़ी के तख्ते बहुत सहज में चीरे जा सकते हैं ।