सामग्री पर जाएँ

नंबर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नंबर वि॰ [अं॰]

१. संख्या । अंक । अदद । जैसे,—उसपर अँगरेजी में कुछ नंवर लिखा हुआ था । क्रि॰ प्र॰—देना ।—लगाना ।

२. गिनती । गणना ।

३. किसी सामयिक पत्र या पुस्तक आदि की कोई एक संख्या या अंक । जैसे,—(क) उस मासिक पत्र के अभी तीन ही नंबर निकले हैं । (ख) तुम्हारी पुस्तकमाला का चौथा नंबर अभी तक नहीं आया ।

४. कपड़े आदि नापने का लोहे का वह गज जो ३ फुट या ३६ इंच लंबा होता है ।

५. स्त्रीप्रसंग । भोग । (बाजारु) । मुहा॰—नंबर दागना या लगाना = स्त्री प्रसंग करना ।