नहार
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]नहार वि॰ [फा़॰ नाहार ( = जो सबेरे से भूखा हो) का लघु रूप, मि॰ सं॰ निराहार] जिसने सबेरे से कुछ खाया न हो । जिसने जलपान आदि कुछ न किया हो । बासी मुँह । मुहा॰—नहार तोड़ना = जलपान करना । सबेरे के समय हलका भोजन करना । नहार मुँह = बिना जलपान आदि किए हुए । नहार रहना = भूखे रहना । बिना अन्न के रहना । उपवास करना ।