सामग्री पर जाएँ

निशाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

निशाना पु ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ तशमीअ (=बुरा भला कहना)] ताना । मेहना । क्रि॰ प्र॰—देना ।—मारना । यौ॰—ताना निशाना ।

निशाना संज्ञा पुं॰ [फा॰ निशानह्]

१. वह जिसपर ताक कर किसी अस्त्र या शस्त्र आदि का वार किया जाय । लक्ष्य । मुहा॰—निशाना करना या बनाना = अस्त्र आदि के वार करने के लिये किसी को लक्ष्य बनाना । निशाना होना = निशाना बनना । लक्ष्य होना ।

२. किसी पदार्थ को लक्ष्य बनाकर उसकी ओर किसी प्रकार का वार करना । मुहा॰—निशाना बाँधना = वार करने के लिये अस्त्र आदि को इस प्रकार साधाना जिसमें ठीक लक्ष्य पर वार हो । निशाना मारना या लगाना = ताककर अस्त्र शस्त्र आदि का वार करना । निशान साधना = (१) निशाना बाँधना । (२) निशाना लगाने का अभ्यास करना ।

३. मिट्टी आदि का वह ढेर या और कोई पदार्थ जिसपर निशाना साधा जाय ।

४. वह जिसपर लक्ष्य करके कोई व्यंग्य या बात कही जाय ।