सामग्री पर जाएँ

निष्कर्ष

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

निष्कर्ष संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. निश्चय । खुलासा । तत्व ।

२. निचोड़ । सार । सारांश ।

३. राजा का अपने लाभ या कर आदि के लिये प्रजा को दुःख देना ।

४. माप । मापन (को॰) ।

५. निकालने की क्रिया ।