नीयत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]नीयत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] भावना । भाव । आंतरिक लक्ष्य । उद्देश्य । आशय । संकल्प । इच्छा । र्मशा । जैसे,—(क) हम किसी बुरी नीयत से नहीं कहते हैं । (ख) तुम्हारी नीयत जाने की नहीं मालूम होती । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । यौ॰—बदनीयत । मुहा॰—नीयत डिगना, नीयत डोलना = अच्छा वा उचित सकल्प दृढ़ न रहना । मन में विकार उत्पन्न होना । बुरा संकल्प होना । नीयत बद होना = बुरा बिचार होना । बुरी इच्छा या संकल्प होना । अनुचित या बुरी बात की ओर प्रवृत्ति होना । बेईमानी सूझना । नीयत बदल जाना = (१) संकल्प या विचार और का और होना । इरादा दूसरा हो जाना । (२) बुरा विचार होना । अनुचित या बुरी बात की ओर प्रवृत्ति होना । नीयत बाँधना = संकल्प करना ।