सामग्री पर जाएँ

नैपाली

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नैपाली ^१ वि॰ [हिं नैपाल] नैपाल देश का ।

२. नैपाल में रहने या होनेवाला । जैसे, नैपाली सिपाही, नैपाली टाँगन ।

नैपाली ^२ संज्ञा पुं॰ नैपाल का रहनेवाला आदमी ।

नैपाली ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. नवमल्लिका । नेवाली ।

२. मन- शिला । मैनसिल ।

३. नील का पौधा ।

४. शेफालिका । एक प्रकार की निगुँडी ।