सामग्री पर जाएँ

पतन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पतन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गिरने या नीचे आने क्रिया या भाव । गिरना ।

२. नीचे जाने, धँसने या बैठने की क्रिया या भाव । बैठना या डूबना ।

३. अवनति । अधोगति । जवाल । तबाही । जैसे,—दुष्टों की संगति करने से पतन अनिवार्य हो जाता है ।

४. नाश । मृत्यु । जैसे,—अमुक युद्ध में कुल दो लाख सैनिकों का पतन हुआ ।

५. पाप । पातक ।

६. जातिच्युति । पातित्य । जाति से बहिष्कृत होना ।

७. उड़ने की क्रिया या भाव । उड़ाना । उड़ना ।

८. किसी नक्षत्र का अक्षांश ।

पतन ^२ वि॰

१. गिरना हुआ या गिरनेवाला ।

२. उड़ता हुआ या उड़नेवाला ।

पतन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सेना । फोज ।

२. प्रतिपक्षी योदधा [को॰] ।