सामग्री पर जाएँ

परमेश्वर

विक्षनरी से
परमेश्वर जगन्नाथ

शब्द

परम् + ईश्वर = परमेश्वर


प्रकाशितकोशों से अर्थ

परमेश्वर संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. संसार का कर्ता और परिचालक सगुण परम अक्षर ब्रह्म है।
परमेश्वर पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ परमेश्वर] दे॰ 'परमेश्वर' । उ॰—जज्ञ दान अर्बुद अवनि परमेस्वर पावन सुध्रुव ।—प॰ रासो, पृ॰ १३
परमेश्वर का शाब्दिक अर्थ 'परम ईश्वर' है। इसके अन्य पर्याय हैं ईश्वर, भगवान, खुदा, परमात्मा आदि।
संपूर्ण ब्रह्मांड की उत्पत्ति का मूल कारण कबीर "परमेश्वर" है।
परमेश्वर शब्द के अन्य पर्यायवाची शब्द कुछ इस प्रकार हैंः 1.परमपिता 2. परमात्मा 3. परमानंद 4.प्रधानात्मा 5. प्रभु 6. सदगुरू 7. जगदीश 8. दाता इत्यादि।

शब्दसागर

परमेश्वर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. संसार का कर्ता और परिचालक सगुण ब्रह्म ।

२. विष्णु ।

३. शिव ।

४. ब्रह्मा (को॰) ।

५. इंद्र का नाम (को॰) ।

६. चक्रवर्ती नरेश (को॰) ।

परमेश्वर पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ परमेश्वर] दे॰ 'परमेश्वर' । उ॰—जज्ञ दान अर्बुद अवनि परमेस्वर पावन सुध्रुव ।—प॰ रासो, पृ॰ १३ ।