परिमाण

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

परिमाण संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ परिमित, परिमेय ]

१. वह मान जो नाप या तौल के द्वारा जाना जाय । वह विस्तार, भार या मात्रा जो नापने या तौलने से जानी जाय । विशेष—वैशेषिक के अनुसार मूर्त अमूर्त दोनों प्रकार के द्रव्यों के संख्यादि पाँच गुणों में से परिमाण भी एक है ।

२. घेरा । चारों ओर का विस्तार ।

परिमाण पु ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रमाण ] दे॰ 'प्रमाण' ।