सामग्री पर जाएँ

पाक्षिक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पाक्षिक ^१ वि॰ [सं॰]

१. पक्ष या पखवाड़े से संबंध रखनेवाला ।

२. जो पक्ष या प्रति पक्ष में एक वार हो या किया जाय । जैसे,—पाक्षिक पत्र या बैठक ।

३. किसी विशेष व्यक्ति का पक्ष करनेवाला । पक्षवाही । तरफदार ।

४. दो मात्राओं का (छंद) ।

५. पक्षियों से संबद्ध । पक्षिसंबंधी (को॰) ।

६. वैकल्पिक । ऐच्छिक (को॰) ।

पाक्षिक ^२ संज्ञा पुं॰

१. पक्षियों को मारनेवाला । ब्याध । बहेलिया ।

२. विकल्प । पक्षांतर (को॰) ।